organic ad

आज आसमान में सूर्य के चारों तरफ दिखा एक अनोखा रिंग- जाने क्या है इसकी वजह- देखें वीडियो


रिपोर्टर- आसिफ हसन

electronics

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है ऐसे में आसमान के चारों और अद्भुत नजारा देखने को मिला सूरज के चारों तरफ रिंग दिखाई दिया । जिसे देख सब हैरत में रह गए जब उन्हें आसमान में सूर्य के चारों तरफ एक अनोखी रिंग देखने को मिली सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने गोला बना दिया है जिसके बीच में सूर्य हो । वही जानकारों की माने तो जानकारों के अनुसार सूरज के चारों ओर बना यह गाेला सूर्य और चंद्रमा का गोलाकार प्रभामंडल होता है, जो 22 डिग्री एंगल पर एक-दूसरे से मिलते हैं। यह दृश्य सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पर नहीं, बल्कि एटमॉस्फेरिक आइस क्रिस्टल और लाइट के रिफ्लेक्शन से बनता है। इस घटना को 22 डिग्री हेलो इफेक्ट कहते हैं। ये इफेक्ट साल के 365 दिनाें में से करीब 100 दिन नजर आता है।

जानकारों के अनुसार इसलिए हुई ऐसी घटना l

मौसम जानकारों के अनुसार जब वातावरण में धूल के अतिसूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक हो जाती है, तो उसका संपर्क पर्याप्त नमी से हो जाता है। सूरज की किरणों के टकराने पर धूल कण के संपर्क में आने वाली नमी किरणों को बिखरा कर एक इंद्रधनुष का घेरा बनाती है। जिससे सूर्य की रोशनी का रिफ्लेक्शन चेंज होता है और यह प्रक्रिया हमें गोल घेरे के रूप में दिखाई देती है।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *