organic ad

बड़ी खबर-अस्पताल के शौचालय में 18 साल की लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा -बच्चा दोनों की मौत

बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के शौचालय में नाबालिग लड़की ने दिया बच्चे को दिया जन्म, जच्चा बच्चा दोनों की हुई मौत…

अस्पताल के बाथरूम में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा की मौत।

डाक्टरों को लड़की के गर्भवती होने की भनक तक नहीं।

रूद्रप्रयाग से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है। लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद न तो लडकी बच पाई और न ही नवजात। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल की है, जहां गुड़िया (काल्पनिक नाम) व उसकी मॉ पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुॅची थी। जिसके बाद डॉक्टरों नें गुड़िया की जॉच की।

इस दौरान लड़की की मॉ ने डॉक्टरों से उसके गर्भवती होने की बात भी छुपा कर रखी। बड़ी बात यह है, कि एमबीबीएस करने कई वर्षों की मेडिकल की पढाई करने के बाद बने डाक्टरों ने भी पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुॅची नौ माह की गर्भवती गुडिया को पहचान नहीं पाए, कि वह गर्भवती है और प्रसव पीड़ा से जूझ रही है। वहीं जब गुड़िया को प्रसव पीड़ा उठी तो गुडिया की मॉ गुडिया को लेकर अस्पताल के बाथरूम में ले गई। जहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही गुड़िया की डिलवरी चुपके से उसकी मॉ द्वारा ही करा लिया गया।

लेकिन प्रसव ठीक तरीके से न होने के कारण न तो जच्चा बच पाया और न ही बच्चा। वहीं गुडिया की मॉ ने नवजात की मौत भी सबसे छुपाकर रखी। जब सुबह सफाईकर्मी अस्पताल के बाथरूम में पहुॅचे तो वहां मृत नवजात की भनक लगी। उक्त प्रक्रण से यह साफ हो जाता है कि आज भी रूढ़िवादी सोच कहीं न कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हावी है। वहीं जन-जागरूकता व बच्चों में इस तरह के विशय को लेकर चर्चा होनी बेहद आवशक है। वहीं सवाल जिला अस्पताल के डाक्टरों पर भी उठता है कि आखिर कैसे उन्होनें प्रसाव पीड़ा से जूझ रही नाबालिग लड़की को पहचान नहीं पाये। जबकि नाबालिग नौ महीने की गर्भवती थी। क्यूंकि एक नाबालिग गर्भवती लडकी की मौत का मामला है लिहाजा इस पर उच्च स्तरीय जॉच होनी बेहद आवशक है।

बीते दिन रुद्रप्रयाग में 18 साल की लड़की ने बच्चे को जन्म दिया, उसके बाद लड़की की भी मौत हो गयी बताया जा रहा है, की लड़की की माँ ने लड़की का प्रसव बातरुम में करवाया,उसके बाद उसको बैड में लेटा दिया कुछ ही देर बाद लड़की ने भी दम तोड़ दिया,चिकित्सक का कहना है पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

electronics
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *