organic ad

आमंत्रण पत्र बना रेखा के लिए आफत-मच गया बवाल, उठा सवाल,फिर जबाव बना बवाल, आप भी सुने क्या कहा रेखा ने

उत्तराखंड की फायर ब्रांड मंत्री रेखा आर्या और विवादों का चोली दामन का साथ हो गया है।  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के साथ विवाद थमता नहीं कि दूसरा शुरू हो जाता है। इस बार मंत्री के विभाग की एक चिट्टी वायरल होने से बवाल हो गया है।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के उत्तर प्रदेश स्थित बरेली आवास में धार्मिक अनुष्ठान के लिए विभागीय पत्र जारी किया गया है। विभागीय पत्र में विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को 4 अगस्त से 9 अगस्त तक धार्मिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। उधर, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री के निजी आवास पर धार्मिक अनुष्ठान के लिए सरकारी चिट्टी को निमंत्रण बनाने और इसकी भाषा पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा का सीधा आरोप है कि निजी कार्यक्रम में विभागीय पत्र कैसे लिखा जा सकता है। मॉनसून सीजन में मंत्री सभी अधिकारी और कर्मचारियों को उत्तराखंड छोड़कर बरेली आने के लिए पत्र लिखवा रही है। जिसमें आमंत्रण कम और कुछ और होने का अंदेशा ज्यादा है। जिसके लिए हमने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर हस्तछेप करने की मांग की गई है

उधर, जब इस मामले को लेकर पत्रकारों ने खाद्य मंत्री रेखा आर्य से सवाल किया तो उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि मैंने किसी की कनपटी पर बंदूक रखकर निमंत्रण नहीं दिया है, जिसको आना है वह अपनी मर्जी से आ सकता है। हालांकि, वह कहती हैं कि वह पता करेंगे कि यह पत्र किस स्तर पर लिखा गया है। मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि यह व्यक्तिगत कार्यक्रम है। जिसे वह अपने खर्च से आयोजित करवा रही हैं। उन्होंने विपक्ष को बेवजह इस मामले को तूल देने का आरोप लगाया है। मंत्री ने इस धार्मिक कार्य में सबको शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *