उधमसिंहनगर :-उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर
बाल बाल बचें सीएम खटीमा में सीएम धामी की चलते समय ठीक फलीट के आगे गिर गए पेड़, आंधी तूफान में ही जा रहें थे सीएम वीडियो में आप देख सकते है कितना बड़ा पेड गिरा।
चंपावत से कार्यक्रमों के उपरांत खटीमा पहुंचने पर खटीमा में हुई भारी बारिश एवं तूफान के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चलते हुए काफिले के बीच विशालकाय पेड़,बिजली के पोल वह तारों के गिरने के कारण जगह जगह पर मार्ग अवरुद्ध। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे।