उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश से पहाड़ों पर भूस्खलन और मलबा आने से कई सड़के बाधित हैं तो मैदानों में झमाझम बारिश से बरसाती नाले उफान पर हैं। राजधानी देहरादून में भी बारिश का कहर देखने को मिला। देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र के आमवाला में मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर आए बरसाती नाले में दो बच्चियां बह गई। पानी के तेज बहाव में बही दोनों बच्चियां सगी बहनें हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बता दें कि बारिश से अचनाक आए बरसाती नाले में 8 वर्षीय रचना और 7 वर्षीय खुशी बह गई। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का भाव बहुत तेज है, लेकिन टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।