ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से आज सुबह दुःखद समाचार आ रहा है, जहां कौड़ियाला के पास एक कार के खाई में (Kaudiyala Car Accident) गिरने की सूचना है। कार के गंगा नदी में गिरने की संभावना जताई जा रही है।
इस खबर को भी पढ़ें big breaking:ऊखीमठ में लड़की की अपहरण की घटना निकली झूठी,पुलिस ने किया खुलासा
एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक कार गहरी खाई (Kaudiyala Car Accident) में गिर गई है। बताया गया कि खाई में गिरने के बाद वह नदी में गिर गई ।
इस खबर को भी पढ़ें सीएम पुष्कर सिंह धामी का जनहित में बड़ा निर्णय, – पढ़ें खबर आपके मतलब की
जानकारी के अनुसार पहाड़ों में हो रहे बारिश के कारण गंगा का जल स्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि नदी किनारे कार का पता नहीं लग पा रहा है।
यह खबर को भी पढ़ें big breaking- उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम , 24 घंटे में कोरोना ने मारा शतक
सूचना पर तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर कार का सर्च अभियान में जुट गई हैं। एसडीआरएफ के गोताखोर भी रेस्क्यू टीम में शामिल हो चुके हैं।
इस खबर को भी पढ़ें big breaking:रामनगर में फिर बही कार-4 शिक्षक थे सवार, कूदकर बचाई जान- देखें वीडियो
हालांकि अभी दुर्घटनाग्रस्त कार (Kaudiyala Car Accident) के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। कार के लापता होने के चलते यह जानकारी भी नहीं आ पाई कि वाहन में कितने लोग सवार रहे होंगे।