organic ad

ऋषिकेश: रिहायशी इलाके में हाथी का आतंक- देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें Big breaking:अग्निवीर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट इस दिन से शुरू होंगे भर्ती रैली, ऑनलाइन शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

electronics

जैसे-जैसे आबादी बढ़ती जा रही है, जंगलों का दायरा घटता जा रहा है। आलम यह है कि जंगली जानवर और आबादी की तरफ पानी और भोजन की तलाश में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऋषिकेश में अक्सर गुलदार और हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में घूमते नजर आते हैं। आज सुबह भी टिहरी विस्थापित कॉलोनी आमबाग क्षेत्र में करीब 7 बजे एक हाथी अपनी मस्ती में बेखौफ घूमता हुआ नजर आया। हाथी ने आम बाग की दीवार तोड़ते हुए दीवार के पास खड़ी स्कूटी को पैर से हटाया और आगे की तरफ बढ़ गया।

इस खबर को भी पढ़ें बड़ी खबर: यहां फटा बादल 10 लोगों की हुई मौत कई लोग लापता
आबादी क्षेत्र में हाथी को देख लोगों में दहशत में हैं। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिनम जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक हाथी जंगल की ओर चला गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। जंगली जानवरों के आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ती आमद से स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की भी अपील की है। साथ ही जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार बनाने के लिए अनुरोध किया है। इस पर अधिकारियों ने क्षेत्र नें गश्त बढ़ाने की बात कही है और आबादी क्षेत्र में जल्द ही गहरे गड्डे खोद दिए जाएंगे ताकि जंगली जानवर आबादी की तरफ रुख ना कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *