प्रदेश में मॉनसून की बारिश से मैदान से लेकर पहाड़ तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों में भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हैं। कई जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इधर, उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में देर रात बादल फटने से बरासती नाला उफान पर आ गया जिससे मोरी सांकरी मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा टूट गया जिससे मोरी क्षेत्र के करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मोरी सांकरी मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गए, इससे यातायात के लिए पूरी तरह ठप हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन व लोक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर आए मलबे को हटाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है। देर शाम तक सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं मोरी बाजार में भारी मात्रा में आए मलबे को साफ कर यातायात के लिए खोल दिया गया।