टिहरी में कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, नव निर्वाचित प्रधान की मौके पर मौत
मॉनसून की बारिश उत्तराखंड में आफत बनकर बरस रही है। प्रदेश में भारी बारिश ने आपदा का स्वरूप धारण कर लिया है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बारिश के चलते सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। टिहरी में आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां अगलाड़ में बदरकोट-चडोगी के पास पहाड़ी से बोल्डर कार पर गिर गया। जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि, तीन लोग घायल हो गए। ग्राम टटोर से विकास खण्ड थत्यूड में शपथ ग्रहण के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम टटोर के नव निर्वाचित प्रधान प्रताप धीमान तीन अन्य लोगों के साथ कार में आज प्रधान पद की शपथ लेने थत्यूड़ ब्लॉक जा रहे थे। उसी दौरान अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर कार पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया, जिसमें नव निर्वाचित प्रधान प्रताप धीमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार अर्जुन सिंह, नीतू और एक अन्य महिला घायल हो गए हैं। सभी घायलों को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया।