organic ad

तिब्बत सहयोग मंच उत्तराखंड ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का किया विस्तार धर्मवीर सिंह गुसाईं को बनाया प्रदेश महामंत्री

तिब्बत की आजादी को लेकर लंबे समय से आंदोलन और जन जागरण अभियान चलाने वाली देश की प्रमुख संस्था भारत तिब्बत सहयोग मंच उत्तराखंड ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार और गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर धर्मवीर सिंह गुसाईं को प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड मनोनीत किया ।धर्मवीर सिंह गुसाईं गढ़वाल के जाने-माने राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी हैं ।पूर्व में उतराखंड सरकार के वन, ऊर्जा मंत्री के प्रदेश मीडिया प्रभारी भी रहे ।उस से पूर्व बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ,भाजपा ,सिद्धबली मंदिर समिति ,कोटद्वार प्रेस क्लब, रामलीला कमेटी कोटद्वार जैसी प्रमुख संस्थाओं में
पदाधिकारी रहे। इससे पूर्व भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग के प्रदेश महामंत्री का दायित्व संभाल रहे थे ।नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने हेमेंद्र चौहान प्रदेश महामंत्री,(देहरादून), प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम मेखुरी( करणप्रयाग) ,मदन जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष (रामनगर ),दिनेश रावत प्रदेश उपाध्यक्ष (देहरादून), श्रीमती विंचीन यूडान प्रदेश मंत्री (देहरादून )तिब्बत कॉलोनी ,गौरव कांत सोशल मीडिया प्रभारी (ऋषिकेश ),गौरव गुप्ता सोशल मीडिया सह प्रभारी (टनकपुर )को नई कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाया गया है।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *