Brahmakamal: हेमकुंड साहिब में दो सप्ताह पहले ही खिला ब्रह्मकमल- देखें वीडियो
जोशीमठ- हेमकुंड साहिब में इस साल राज्य पुष्प ब्रहमकमल दो हप्ते पहले ही खिल गया है। वैज्ञानिकों की माने तो पिछले कुछ दिन पहले हुई बर्फबारी इसकी वजह मानते है। यू तो उच्चाई वाले क्षेत्रो मे ब्रह्मकमल जुलाई मध्य से अगस्त महीने के बीच खिलता है। लेकिन इस साल हेमकुंड साहिब मार्ग में ब्रहमकमल अपने समय से पहले ही खिल उठा है।