अब फ्रांस में भी भारतीय Rupay कार्ड और UPI से लेनदेन कर पाएंगे। जी हां, इसके लिए दोनों देशों के बीच एक करार हुआ है। बता दें कि भारतीय Rupay कार्ड और UPI पेमेंट सिस्टम को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिल रही है। सिंगापुर, भूटान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों में Rupay कार्ड से लेनदेन पहले ही शुरू हो चुका है और अब नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल और फ्रांस के लायरा नेटवर्क के बीच एक एमओयू साइन किया गया है। जिससे जल्द फ्रांस में भारतीय Rupay कार्ड और UPI सिस्टम से लेनदेन करना संभव होगा। केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसे एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखना चाहिए। बता दें कि भारत UPI पेमेंट में मामले में काफी आगे हैं। देश में हर माह में करीब 5.5 बिलियन UPI लेनदेन किए जा रहे हैं।