Big breaking- साइबर अपराधियों ने फ्रॉड का तरीका अपनाया ऐसा,डीजीपी की वटसप में फोटो लगाकर मांग रहे पैसा




उत्तराखंड में साइबर अपराध लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है जहां साइबर अपराधी आम आदमी को अपने जाल में फंसाने के लिए कई ताने-बाने ढूंढ रहे हैं और साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं इतना नहीं साइबर अपराधी कितने हावी हो चुके हैं इसकि अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब ये यह फ्रॉड साइबर अपराधियों ने प्रदेश के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी यानी डीजीपी की वटसप पर डीपी लगाकर अपराध को अंजाम देने में जुटे हुए हैं, यह जानकारी डीजीपी अशोक कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए दी। डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि।अभी-अभी मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मेरी फोटो लगाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। ये साइबर फ्रॉड का नया तरीका है। कृपया इस फ्रॉड में न आएं। इस सम्बन्ध में FIR कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

electronics
ये भी पढ़ें:  वर्तमान सुधारनें वाले का भविष्य सुधरता है आचार्य ममगांई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *