पौड़ी:गुलदार प्रभावित भट्टी गांव पहुंचे हरदा,गुलदार के हमले में जान गंवाने वाली महिलाओं के परिजनों से मिले

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी जिले के गुलदार प्रभावित क्षेत्र भट्टीगांव और सपलोड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने गुलदार हमले में मृत हुई दो महिलाओं के परिजनों से मिलकर दुःखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया वहीँ इस दौरान सपलोड़ी गांव के ग्रामीणों ने हरीश रावत से मिलकर 150 ग्रामीणों पर वन विभाग द्वारा दर्ज किए गए मुकदमो को निरस्त करवाने के लिए उनकी पैरवी सरकार से करने की मांग भी की ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग ने सपलोड़ी गांव के 150 ग्रामीणों पिंजड़े में कैद गुलदार जिंदा जलाने की धाराओं में दर्ज हुए मुकदमो को निरस्त करवाने के लिए हरीश रावत से उनकी पैरवी करने की मांग की ग्रामीणों की माने तो गुलदार के पिंजड़े में कैद होने के बाद किसी अन्य गांव के ग्रामीणों ने गुलदार को जिंदा जला डाला लेकिन मुकदमा सपलोड़ी गांव के ग्रामीणों पर हो गया जिस पर अब सपलोड़ी गांव के ग्रामीणों में मुकदमा निरस्त करने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत से उनकी पैरवी करने की मांग की है हरीश रावत ने बताया कि वे मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस रणनीति बने इसके लिए वे पहाड़ के भृमण पर हैं हरीश रावत ने बताया कि ग्रामीणों की बात को वे सरकार के समक्ष रखने का प्रयास भी करेंगे जबकि ग्रामीणों पर गुलदार को जिंदा जलाने के मुकदमे वापस हो इस बात को भी वे सरकार के समक्ष रखेंगे।

ये भी पढ़ें:  महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में साइकिल सुविधा से 38वें राष्ट्रीय खेल को मिलेगा नया आयाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *