कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी जिले में पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहा जिला अस्पताल अब मरीजो की मौत का कारण भी बन रहा है रेफर सेंटर बनकर सिमटने वाले इस अस्पतला में स्वास्थ व्यवस्थाएं बदहाल है जिससे मरीजो को समय पर उपचार न मिलने पर मरीजो की मौत हो रही है ताज़ा मामला पौड़ी जिले के कठुड गांव का है जहां मरीज को गम्भीर हालत में किसी तरह से अस्पताल लाया गया लेकिन इसके मरीज के इलाज की जहमत तक न उठाने वाले अस्पताल प्रबन्धन ने मरीज को 108 के जरिये हायर सेंटर के लिए रेफर कर डाला लेकिन 108 की खस्ताहालत के कारण 108 के बीच रास्ते मे ही ब्रेक फेल ही गए जिसपर गनीमत रही कि कोई हादसा इस दौरान नही हुवा लेकिन इसके बाद उपचार के लिए तडप रहे मरीज ने दूसरे 108 एम्बुलेंस सेवा के देरी से पहुंचने पर दम तोड़ डाला ऐसे में अब ग्रामीणो और तमिरदारो ने इसे अस्पताल की लापरवाही करार देकर अस्पताल प्रबंधन और 108 एम्बुलेंस सेवा पर ठोस कार्यवाही की मांग उठाई है तमिरदारो का कहना कि जीवनदायनी कहे जाने वाली 108 सेवा पौड़ी में लचर हाल में है जिसका जिम्मा सम्भाले स्वास्थ विभाग इस पर ध्यान नही दे रहा वहीँ 108 एम्बुलेंस के खराब होने पर भी देरी से 108 एम्बुलेंस सेवा का पहुँचना एक बड़ी लापरवाही है तमिरदारो और प्रत्यक्षदर्शी अस्पताल के पीपीपी मोड़ में जाने के बाद भी अस्पताल के रेफर सेंटर बनकर सिमटने से आक्रोश में हैं वहीँ सीएमओ ने भी इस विषय को चिंतनीय माना है जबकि जिलाधिकारी तक पहुंची शिकायत पर अब मामले की जांच का आश्वासन दिया
)