कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी जिले के भट्टीगांव में दहशत फैला रहे एक गुलदार को आखिरकार वन विभाग ने पिंजड़े में कैद कर लिया है दरअसल इस क्षेत्र में दो महिला को गुलदार द्वारा निवाला बनाये जाने के बाद से गुलदार की दहशत क्षेत्र में बरकरार है ऐसे में महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार के नरभक्षी घोषित होते ही वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में तीन पिंजड़े लगाने के साथ ही यहां दो शिकारियों को भी तैनात कर डाला था ऐसे में गुलदार की पल पल की गतिविधि में नजर रखी जा रहा थी वहीँ गुलदार के खूंखार होने पर गुलदार को ढेर करने तक के भी निर्देश शिकारी दल को दे दिए गए थे हालांकि पहली प्राथमिकता गुलदार को जिंदा पकड़ने की ही रखी गई थी वहीँ आज सुबह ही शातिर गुलदार वन विभाग के पिंजडे में कैद हो गया हालांकि वन विभाग अब तक इस सन्देह को दूर नही कर पाया है कि पिंजड़े में फंसा गुलदार नरभक्षी गुलदार है या नही वनक्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को फूटप्रिंट्स टीम को खोजने के बाद भी नही मिल पाए जिससे ये पता लगा पाना मुश्किल है कि पिंजड़े में कैद खूंखार गुलदार नरभक्षी है या नही वहीँ भट्टीगांव की महिला ग्राम प्रधान का कहना है कि उनके क्षेत्र में अब भी कई गुलदारों की सक्रियता बनी हुई है ऐसे में वन विभाग से पिंजड़ा और शिकारी दल को न हटाने की दरख्वास्त की गई है वहीं वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में पिंजड़ा और शिकारी दल की तैनाती रहेगी या नही इस पर विचार किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम गस्त पर रहेगी।
बाइट1-सोनी पंत( ग्राम प्रधान)
बाईट2-अनिल भट्ट(रेंजर, नागदेव रेंज पौड़ी)