organic ad

बड़ी खबर-जल्द सीएम धामी करने जा रहे, दायित्वों का बंटवारा, इनको दी जायेगी प्राथमिकता-सूत्र

प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव जीतने के बाद एक्शन मोड़ में दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम धामी प्रशासनिक अमला में बड़ा फेरबद कर सकते हैं, जिसकी तैयारी पूरी कर दी गई। इसमें कई अफसरों को इधर से उधर किया जा सकता है और साथ ही कई जिलों के डीएम बदलने वाले हैं। लेकिन सूत्रों की माने तो विधानसभा सत्र से पहले पार्टी के लिए दिनरात कार्य कर रहे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को विभिन्न निगम, आयोग और परिषदों में जल्द दायित्व बांटें जाएंगे। हांलाकि इसके लिए अभी पहले संगठन से भी इसके लिए राय-मशविरा किया जायेगा। वहीं सूत्रों की माने तो उन लोगों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी जो लंबे समय से पार्टी के लिए तन मन से जुड़े हैं। साथ ही पार्टी के लिए समर्पित और विधानसभा टिकट के दावेदारों, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला ऐसे कार्यकर्ताओं को दायित्व से नवाजा जायेगा।
सीएम ने कहा कि जो भी जरूरी पद रिक्त हैं, उनमें पार्टी के समर्पित सिपाहियों की जगह दी जाएगी। स्वाभाविक है कि इससे सरकार के कामों में और तेजी आएगी। कैबिनेट में रिक्त तीन पदों को भरने के सवाल पर सीएम धामी बोले कि इस पर पार्टी हाईकमान को फैसला लेना है। जब भी उचित समय आएगा कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस संकेत से माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में अभी कुछ वक्त लग सकता है। उधर, मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रि परिषद विभाग ने विभिन्न निगम, आयोग और परिषदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ ही सदस्यों के रिक्त पदों का ब्योरा जुटा लिया है। कुछ संवैधानिक पदों को छोड़कर बाकी लगभग 115 पद पिछले एक साल से खाली हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय ने अभी यह सूची नहीं मांगी गई है, लेकिन विभाग ने ऐहतियात के तौर पर तैयारियां कर दी हैं। वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव है और नगर निकाय का चुनाव भी होना है, जो सीएम धामी की परिक्षा होगी और उनको किसी भी हालात में इन चुनाव को जीतना होगा, जिसके लिए सीएम धामी ने अभी से फिल्ड़िग बिछाने शुरु करदी ।

electronics
ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *