पहाड़ों पर हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आज गुरुवार को टिहरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक यूटीलिटी वाहन खाई में गिर गया, जिसमें वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले के घनसाली ब्लॉक में घुत्तु रोड पर सौड़ के पास एक यूटिलिटी वैन खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस यूटिलिटी वाहन में आठ लोग सवार थे। हादसे के वक्त आसपास लोग मौजूद थे जिन्होंने पुलिस को यूटिलिटी वैन के खाई में गिरने की जानकारी दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।