organic ad

Big breaking- घनसाली क्षेत्र में अभी अभी महिला पर गुलदार ने किया हमला महिला बुरी तरह जख्मी

घनसाली:- घात लगाए गुलदार ने हैंडपंप से पानी भर रही महिला पर किया हमला, महिला बुरी तरह जख्मी।

electronics

घनसाली:- बुधवार देर शाम को टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज में घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक महिला पानी भरने सड़क पर लगे हेडपंप पर गई थी कि तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया, महिला जब जोर से चिल्लाई तो अगल-बगल से ग्रामीण एकत्रित हो कर महिला की जान बचाने में कामयाब हुए।
घटना टिहरी जनपद के बालगंगा रेंज स्थित सुनारगांव की है, सकला देवी उम्र 52 वर्ष देर शाम को अपने घर के पीने के पानी भरने हैंडपंप पर गई थी कि तभी अचानक घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला के पैर पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो अगल बगल के ग्रामीणों ने जैसे-तैसे महिला की जान बचाने में कामयाब हुए।
सकला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर भर्ती कराया गया है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी बहुत किल्लत बनी हुई है। जल जीवन मिशन के तहत लोगों के घरों पर नल तो लग गए लेकिन जल की अभी तक एक बूंद भी नहीं देखी । आज सकला देवी भी पानी की किल्लत के चलते सड़क पर हैंडपंप से पानी भरने गई थी, गनीमत रही कि जान से हाथ नहीं धोना पड़ा लेकिन घायल भी बुरी तरह हो गई।
वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि विगत काफी दिनों से बालगंगा रेंज के अधिकांश गांवों में गुलदार का दहशत बना हुआ है लेकिन विभाग है कि जब तक कोई अनहोनी ना हो तब तक नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पूर्व ग्यारह गांव, हिंदाव के अखोड़ी गांव में एक 7 वर्ष के मासूम बच्चे को अपना निवाला बना दिया था जबकि हाल ही में सेंदुल गांव में दिन में ही गुलदार तारबाड़ में फसा देखने को मिला है। आखिर बालगंगा रेंज का वन विभाग महकमा किस अनहोनी का इंतजार कर रहे है।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *