रिपोर्टर- आसिफ हसन
देहरादून जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र मे बिते दिन देश की रक्षा करते हुए टिहरी जनपद के पुंडोली गांव के निवासी जवान प्रवीण सिंह शहीद हो गए थे जिनका पार्थिव शरीर आज शाम वायु सेना के विषेश विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा जहां से सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सेना ने सलामी दी जिसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को एम्स ऋषिकेश में शव गृह में रखने के लिए ले जाया गया ।
कल सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को उनके गांव पुंडोली ले जाया जाएगा जहाँ सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद प्रवीण सिंह 15 गढ़वाल राइफल में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में तैनात थे जहां एक बम धमाके में वह घायल हो गए थे उपचार के दौरान वह शहीद हो गए। शहीद प्रवीण सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी और अपने 6 वर्षीय बेटे को छोड़कर चले गए। 27 मई को ही प्रवीण सिंह अपनी छुट्टी बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर गए थे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है और जो भी सहायता उत्तराखंड सरकार से होगी वह शहीद के परिवार को दी जाएगी।