उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल हुए. बीते हफ्ते ही अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) से इस्तीफा दे दिया था. मालूम हो कि साल 2021 में कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में शामिल हुए थे. उन्होंने इस साल गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सुरेश चौहान को जीत मिली थी. उन्हें कुल 29,619 मत मिले और कुल वोट प्रतिशत 49.66 रहा. वहीं, दूसरे स्थान पर कांग्रेस के विजयपाल सिंह सजवान (Vijaypal Singh Sajwan) रहें. उन्हें कुल 21,590 मत मिले और उनका वोट प्रतिशत 36.20 रहा. कर्नल कोठियाल तीसरे स्थान पर रहे थे और उनका वोट प्रतिशत महज 10.33 था