organic ad

चंद्रमा प्रोडक्शन आप के सुरीले स्वरों पर लगाएगा चार चांद-आप भी ऑनलाइन कंपटीशन में करें प्रतिभाग भेजें अपना ऑडियो वीडियो

रैबार पहाड़ स्पेशल डेस्क

electronics

पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि पहाड़ में ऐसे-ऐसे हीरे छिपे हैं जिनको तराशने के लिए एक पारखी जोहरी की जरुरत है। पहाड़ के नीति माणा से लेकर जौनपुर, जौनसार और मुनस्यारी तक प्रतिभाओं का खजाना है। वहीं बात करें गायन के क्षेत्र में तो ऐसी-ऐसी प्रतिभाएं पहाड़ में छिपी हैं, यदि उनको सही समय पर मंच मिले तो वह गायन के क्षेत्र में उत्तराखण्ड का नाम दुनिया में रोशन करेंगे। ऐसी प्रतिभाओं को तराशने का बीड़ा समाजसेवी और प्रसिद्ध उद्योगपति बचन सिंह रावत और उनकी पत्नी दर्शनी देवी रावत और चंद्रमा प्रोड़क्शन ने उठाया है।

  • पहली बार देवभूमि में हो रहा है निशुल्क ऑडिशन
  • • न फॉर्म की झंझट न फीस की टेंशन….सिर्फ प्रतिभा को मौका
  • • समाजसेवी बचन सिंह रावत और चंद्रमा प्रोडक्शन का प्रतिभाओं को मंच देने का बड़ा प्रयास
  • • 16 से अधिक आयु के लोग कंपिटिशन में ले सकते हैं भाग
  • • 28 जून तक अपनी ऑडियो क्लिप 8218200779 पर कर सकते हैं सैंड़
  • गढ़वाली,कुमांउनी,जौनसारी गीतों की क्लिप ही भेजें

उनके द्वारा सुरीले स्वर ऑनलाइन कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गायन में रूची रखने वाले 16 से अधिक उम्र की की प्रतिभाएं हिस्सा ले सकती हैं।
यह कंपीटीशन ऑनलाइन किया जा रहा है, जिसमें चंद्रमा प्रोडकशन के वटसप नंबर पर समूचे उत्तराखण्ड के अलावा देश और विदेश में बसे पहाड़ी अपनी ऑडियो वीडियो भेज रहे हैं। कुछ प्रतिभाएं तो एसी है कि उनके गीत को जीतने बार भी सुनो तो कम ही लग रहा है। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीते दिन रिस्पना पुल जेएसआर कॉटीनेंटल होटल में चंद्रमा प्रोड़क्शन ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक दर्शनी देवी रावत की अगुवाई में की गई। जिसमें प्रोड़क्शन से जुड़े तमाम हस्तियों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही समाजसेवी दर्शनी देवी रावत का गुलदस्ता देकर तमाम कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड़ की स्वर कोकीला और कार्यक्रम की निर्णायका की भूमिका निभानी वाली मीना राणा, उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला, उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोकगायिका और कार्यक्रम की संयोजिका बीना बोरा, प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी कार्यक्रम के संयोजक पदम गुसांई, चर्चित युवा डायरेक्टर निर्देशक, कोरियोग्राफर कार्यक्रम के प्रोडक्शन मैनेजर युवी नेगी, योगेन्द्र सिंह प्रसिद्ध उद्योगपति बचन सिंह रावत के भाई रविंद्र रावत, उनके दामाद अंकित रावत, मीडिया संयोजक दीपक कैन्तुरा, किशोर रावत, वंदना रावत बैठक में शामिल रहे।
बैठक में स्वर कोकीला मीना राणा ने समाजसेवी बचन सिंह रावत दर्शनी देवी रावत और चंद्रमा प्रोडक्शन की इस मुहिम की जमकर सहराना की और कहा कि बचन सिंह रावत जी ने जिस तरह कोरोनाकाल में जरुरंत मंदों को राशन बांटा और भूखे को खाना खिलाने का पुण्य का काम किया है। उनकी जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है और अब रावत जी पहाड़ की उन प्रतिभाओं को मंच दे रहे हैं जिन में प्रतिभा तो है लेकिन आर्थिक कमजोरी की वजह से मंच नहीं मिल पाता है। उन लोगों को मंच देना का कार्य निस्वार्थ कर रहे हैं जो एक अति सहरानीय कार्य है। बैठक में अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम की संयोजिका बीना बोरा ने कार्यक्रम की रुप रेखा पर चर्चा की और कहा की बचन सिंह रावत जी और चंद्रमा प्रोडक्शन की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए पूरी टीम तन मन से जुड़ी हुई है। उनहोंने सब से विनती है कि 18 जून के कार्यक्रम को भव्य के साथ ऐतिहासिक बनाया जायेगा। साथ ही संजय कुमोला ने बचन सिंह रावत की तारीफ करते हुए कार्यक्रम की थीम तारीफ की। बैठक में कार्यक्रम के संयोजक पदम गुसांई ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार रखे हैं। जिसमें कार्यक्रम के संचालन डेक्रोरेशन के बारे में चर्चा की। वहीं प्रोड़क्शन मैनेजर की जिम्मेदारी संभाले युवी नेगी ने कार्यक्रम को किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाय और बेहतरीन साउंड सिस्टम के साथ इस पर चर्चा की। वहीं दीपक कैन्तुरा ने कार्यक्रम को किस तरह से सोशल मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार करके जन-जन तक पहुंचाया जाए इस पर चर्चा की गई। वहीं किशोर रावत ने भी अपने विचार सभी के समुख रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *