organic ad

अपराध:40 रुपए के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार 3 फरार

रिपोर्टर – मुमत्याज अहमद

electronics

– रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव सड़क के किनारे फेकने का शनिवार को पुलिस ने खुलास किया है। हत्या कांड को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मुख्य आरोपी सहित 3 फरार चल रहे है।

वीओ- रुद्रपुर में हुई युवक की नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या कबाड़ के 40 रुपयों को लेकर हुए विवाद के बाद की गई थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशनदेशी पर शव बरामद करने के बाद हत्या में प्रयुक्त चाकू, ईंट बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि 18 मई की रात कबाड़ के रूपयों को लेकर मृतक सद्दाम और नवाब के बीच विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर नवाब ने अपनी महिला मित्र निशा और गंगाराम, शहनवाज, जुबेर के साथ मिल कर सद्दाम हत्या कर दी। गंगाराम, शहनवाज ने मृतक की पहचान मिटाने के लिए धार दार चाकू से उसके चहरे पर घाव के निशान बना दिए। बाद में कूड़े के रिक्शे में रखकर मृतक सद्दाम के शव को हाईवे किनारे झाड़ियों मे फेंक दिया था। इस मामले में पकड़े गए अभियुक्त नशे के आदि बताये जा रहे है और फरार तीन अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

युवक की हत्या कर शव को हाइवे किनारे फेकने के मामले में आज एसएसपी ने खुलास करते हुए बताया की हत्या कांड का मुख्य आरोपी नबाब कबाड़ी का काम करता था। सद्दाम सहित अन्य लोग उसके लिए कबाड़ बीन कर लाते थे। जिसके एवज में नवाब उन्हे महज 30 से 40 रुपए और एक नशे का इंजेक्शन देता था। जिसे मिल कर ये लोग आपस में लगाया करते थे। 18 मई को सद्दाम और नवाब के बीच कबाड़ के पेसो को लेकर कहा सुनी हुई और उसके बाद नवाब ने नशेड़ियों के साथ मिल कर सद्दाम की हत्या कर दी। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *