उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे व्यवस्थाएं चरमारा गई हैं। ऐसे में सरकार ने चारधामों में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या तय दी है, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन के सभी स्लॉट फुल हो गए हैं। इस दौरान हरिद्वार के दोनों केंद्रों पर यात्रियों का पंजीकरण बंद किया दिया गया है। वहीं रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद दूर-दराज से आए श्रद्धालु परेशान हैं। 3 मई से शुरू हुई केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के रास्तों पर गाड़ियों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को टेंट, बिजली, भोजन, पानी और मेडिकल सहायता जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल पाने मुश्किल हो रही है। सरकार की आधी-अधूरी तैयारियों की वजह से तीर्थ यात्रियों को जहां अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ रहा है, वहीं बार-बार पुलिस के रोके जाने से परेशान हैं। इसको देखते हुए चारधामों में तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई है। तीर्थयात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं चार धाम यात्रा के लिए 9 जून तक करना रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं। बता दें कि केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए तीर्थयात्रियों को 9 जून तक इंतजार करना होगा। जबकि बद्रीनाथ धाम के लिए 25 मई तक स्लॉट फुल हैं। ऐसे में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन स्लॉट जून के प्रथम सप्ताह तक बुक होने पता चलने पर वे निराश है। श्रद्धालुओं का कहना है कि सरकार को पर्याप्त व्यवस्थाएं करनी चाहिए।
बिना पंजीकरण के धाम पहुंच रहे श्रद्धालु
सरकार ने चारों धामों में श्रद्धालुओं के प्रतिदिन आने की संख्या तय कर रखी है। इसके बाद भी धामों में बिना पंजीकरण के बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक दिक्कत केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में पेश आ रही है। अब जब समस्या बढ़ने लगी है, तो बिना पंजीकरण वाले श्रद्धालुओं को लौटाया जा रहा है। इसे लेकर हंगामा भी हो रहा है।