श्रीनगर गढ़वाल:मुस्लिम परिवार के घर से उठी हिन्दू बेटी की डोली,प्रदेश में शादी बनी चर्चा का विषय

विनय भट्ट श्रीनगर

electronics

श्रीनगर -जहां एक तरफ देश में सांप्रदायिक हिंसा जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं, श्रीनगर गढ़वाल में कौमी एकता का एक बेहतर उदाहरण देखने को मिला है. यहां एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू घर की निर्धन बेटी को पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ विदा किया. जिसे देख मौजूद लोगों की आंखे भर आई.।

दरअसल, श्रीनगर के टम्टा मोहल्ले में प्यारे लाल की बेटी सुनीता की शादी थी. प्यारे लाल के सामने सुनीता की शादी कराना चुनौती बन गया था. ऐसे में प्यारे लाल के पड़ोस में रहने वाली हीना खान और सलीम खान ने हीना की शादी कराने का बीड़ा उठाया. उन्होंने इसके लिए अपने घर के छत पर टेंट लगवाया और यहां पर ही मेहंदी व हल्दी की रस्म अदा की.
इसके बाद जब बारात पहुंची तो पूरे हर्ष व उल्लास के साथ उनका स्वागत किया. बारातियों का भोजन भी उन्होंने अपने ही घर में करवाया. जब सुनीता की विदाई हुई तो यहां माहौल देखकर उपस्थित हर एक की आंखे नम हो गई. इतना ही नहीं उन्होंने सुनीता को बेटी की तरह विदा भी किया.

शादी के लिए टम्टा मोहल्ले के ही काली मंदिर में मंडप सजाया हुआ था. यहां पूरे हिंदू रीति रिवाज से पंडित ने दुल्हा व दुल्हन के सात फेरे संपन्न करवाए. वहीं, वार्ड सभासद विनोद मैठाणी ने बताया कि ये शादी वर्तमान दौर में मानवता का एक बड़ा उदाहरण है. सभी लोगों को एकजुट होकर रहना चाहिए.कौमी एकता की इस मिसाल को देखते हुए मोहल्ले के अन्य लोग भी सामने आए. यहां लोगों ने सोनू व सुनीता को तमाम उपहार भेंट किए. किसी ने गैस चूल्हा दिया तो किसी ने बर्तन व कपड़े भेंट किए. हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है. साथ ही हीना व सलीम की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, रूद्रप्रयाग से भारत भूषण और टिहरी से उदय सिंह रावत समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *