सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत थला तड़ियाल मौडाली के तोक मजबाखली में अनुसूचित जाति के दूल्हे को घोड़े से जबरन उतारने की कोशिश और बारातियों को रोकने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में प्रशासन ने तोक मजबाखली गांव की पांच महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीते तीन मई को ग्राम थला तड़ियाल निवासी दर्शन लाल ने एसडीएम सल्ट गौरव पांडे को तहरीर दी गई। प्रार्थना पत्र में कहा कि बीते दो मई को उनके बेटे विक्रम की बारात को मजबाखली में ग्रामीणों ने रोक दिया। बारात प्रस्थान के समय कुछ महिलाओं और पुरुषों ने दूल्हे को अनुसूचित जाति का होने के कारण घोड़े से जबरन उतारने की कोशिश की। तहरीर में कहा गया कि आज भी शिक्षित समाज में सवर्ण जाति के लोगों की ओर से जात-पात के नाम पर भेदभावपूर्ण और अमानवीय व्यवहार किया जाता है।
राजस्व विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। फिलहाल राजस्व टीम ने प्रार्थना पत्र के आघार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।