वन विभाग पर भी आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हंटर चल गया है वन विभाग में मनमानी करने वाले और विवादित अफसरों को आखिरकार शासन ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों पर निदेशक कॉर्बेट पार्क राहुल कुमार होफ ऑफिस से अटैच कर दिए हैं
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुहाग और किशन चंद को निलंबित कर दिया गया है सूत्रों की माने तो इन अफसरों की मिलीभगत पाई गई है पाखरो रेंज में जमकर बिना अनुमति निर्माण व अवैध कटान किया गया था।कारवाई की पुष्टि प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने की है।सूत्रों की माने तो ये अधिकतर काम मंत्री हरक सिंह रावत के समय हुए और उस समय जमकर आरोप भी लगे थे और कई निजी संगठन ने शिकायत भी की थी