देहरादूनः देश के कई राज्यों में कोरोना केस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। चिंता की बात है कि उत्तराखंड में भी स्कूली छात्र-छात्रा सहित कई लोग कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं। तो वहीं जानकारी मिल रही है कि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। क्या उत्तराखंड में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक तो नहीं दे दी? शिक्षण संस्थान फिर से कोरोना संक्रमण की जद में आने लगे हैं। दो दिन पहले पहले ब्राइटलैंड स्कूल में छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई। अब शहर के नामी दून स्कूल में एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है। तो वहीं डालनवाला क्षेत्र स्थित कार्मन स्कूल के एक शिक्षक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में सेनेटाइजेशन करने और 2 दिन तक स्कूल में आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही संपर्क में आए छात्रों की जांच के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने शहर के नामी द दून स्कूल में एक छात्र में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग ने स्कूल में सैनिटाइजेशन करने और दो दिन के लिए स्कूल को बाहरी आवाजाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों और कर्मचारियों की भी कोरोना जांच करने की बात कही है।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हुए कोरोना पॉजिटिव
वहीं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कोरोना पॉजिटिव होने की खुद ही जानकारी दी। उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा “साथियों, आपको सूचित करना चाहता हूं कि कल रात थोड़ी तबियत खराब होने के बाद आज सुबह मैंने अपना RTPCR टेस्ट कराया। जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी नियमों का उचित रुप से पालन कर रहा हूं। आप सबसे हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह लोग भी कृपया अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें और अपना ध्यान रखें।