ऊधमसिंह नगर -तेज रफ्तार के कारण रोज नए दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना का मामला उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में झनकट के पास हाईवे में सामने आया है। जिसमें एक तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर होटल में घुस गई। इस मामले का सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक होटल में घुस गई। इस दुर्घटना में होटल में खड़े दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनको खटीमा सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)