हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा CUET को लेकर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें विश्वविद्यालय के सभी स्कूल के संकाय अध्यक्ष हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय मैं प्रवेश परीक्षा सी यू इ टी के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनिल नौटियाल तथा प्रवेश परीक्षा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. परीक्षा के लिए विभिन्न स्कूल्स के लिए प्रवेश अहर्ता हेतु मैपिंग तैयार की गई उस पर सभी ने अपनी सहमति व्यक्ति की. बैठक में सी यू इ टी के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अनिल नौटियाल, विभिन्न स्कूल्स के संकायाध्यक्ष जिनमें मुख्य रुप से प्रोफेसर वाई पी रेवानी, प्रोफेसर आर एस राणा प्रोफेसर एके डोबरियाल प्रोफेसर एससी गुप्ता प्रोफेसर एमएस रावत डॉ डीके राणा डॉ रमेश राणा डॉ मुकुल पंत डॉक्टर गंभीर कठैत नोडल अधिकारी अरविंद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया इस परीक्षा हेतु सभी स्तरों पर प्रसार करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया जिससे इस परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को यह सूचना यथा समय मिल सके तथा समय से अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकें.