नीरज गोयल, ऋषिकेश
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ साथ मैदानों में भी गुलदार का आतंक बरकरार है गुलदार जंगल से निकल कर आबादी वाले इलाकों में दाखिल हो रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। हाल का मामला ऋषिकेश आईडीपीएल के मीरानगर क्षेत्र का है, जहां उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गुलदार नंदकिशोर के घर में घुस गया। गुलदार के घुसने पर आंगन में बैठे परिवार और आसपास हड़कंप मच गया। परिवार ने जान बचाने के लिए खुद को कमरे में बंद कर दिया। वहीं गुलदार भी निर्माणाधीन घर के भीतर घुस गया।
गुलदार के घर में घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम भी पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद गुलदार की तलाश शुरू की गई। इस दौरान गुलदार ने रेंजर पर हमला बोल दिया। गुलदार ने रेंजर के हाथ और मुंह पर पंजा मारा जिससे रेंजर जख्मी हो गए हैं। जिसके बाद लोगों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकला। वहीं जख्मी रेंजर को उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स चिकित्सालय भेजा गया है। उधर, मीरा नगर में लगातार गुलदार की धमक से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। वहीं लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।