यहां हिंदू नवसंवत पर बाइक रैली निकालने पर दो समुदाय के बीच हुआ बबाल-चार पुलिस कर्मी हमेत42 लोग घायल- देखें वीडियो

राजस्थान के करौली में बड़ा बवाल मच गया है,,,आपको बता दे कि बीते कल में करौली में नव संवत्सर के अवसर पर बाइक रैली निकाली जा रही थी,,,इसी दौरान रैली पर पथराव शुरु हो गया,,,जानकारी के मुताबिक पथराव में करीब 42 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है,,,वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव को माहौल बन गया,,,इसी को देखते हुए प्रशासन ने शहर में स्थिति को काबू करने के लिए धारा 144 लागू कर दी है।

electronics

….शहर में पूरा कर्फ्यू लगा दिया गया है,,,जानकारी के मुताबिक कल रात देर रात तक इंटरनेट बंद करने के भी आदेश दे दिए गए हैं,,, बाइक रैली पर हुए पथराव में कोतवाली थाना अधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए हैं. घायलों को जिला सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है,,,आपको बता दे अब तक 20 से ज्यादा दूकानें और बाइकों को आग के हवाले कर दिया है,,,वहीं सीएम गहलोत ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि करौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है,,पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं,,मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *