organic ad

Big breaking- हरदा से सतपाल महाराज ने क्यों की विशेष मुलाकात -हरदा ने किया खुलासा

पूर्व सीएम हरीश रावत से आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उनके आवास पर मुलाकात की जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा आपको बता दें एक समय सतपाल महाराज और हरीश रावत धुर विरोधी हो गए थ और जब सतपाल महाराज गढ़वाल सांसद थे तब उन्होंने 2014 में कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और हरीश रावत और सतपाल महाराज का रास्ता अलग अलग हो गया था लेकिन अचानक इस मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन हरीश रावत से सतपाल महाराज ने क्यों मुलाकात की हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखें क्या लिखा पोस्ट में आप भी पढ़िए

electronics

क्योंकि जब हरीश रावत मुख्यमंत्री बने तो सतपाल महाराज को यह बात पर्ची नहीं और उन्होने कांग्रेस को अलविदा कह दिया

मैं कोरोना संक्रमण के बाद समय-समय पर इनफेक्शंस का शिकार हो जा रहा हूं, कोई न कोई इंफेक्शन मुझे रूग्ण कर दे रहा है। श्री Satpal Maharaj जी के पास इस तरीके की रुग्णता के इलाज की कई जानकारियां हैं। वो एक राजनीतिज्ञ या धर्म पुरुष ही नहीं है, बल्कि आयुर्वेद से लेकर खान-पान, नेचुरोपैथी आदि में भी उनका जबरदस्त दखल है, मुझे इसकी जानकारी है तो मैं एक विवाह समारोह में उनसे मिला था, वहां थोड़ी बात हमारी हुई थी। मधुमक्खियां कुछ ऐसा शहद तैयार करती हैं, जिससे इंफेक्शन आदि कई बीमारियों का इलाज निकलता है तो उस संदर्भ में बातचीत करने के लिए श्री सतपाल महाराज जी के दर्शनार्थ गया था, बहुत उपयोगी बातचीत हुई। बल्कि कैसे मधुमक्खी पालन को हम अपने पर्यटन का आधार बना सकते हैं जिसमें पद्म के वृक्षों से लेकर के मैदानी क्षेत्रों में जामुन और पर्वतीय क्षेत्रों के अंदर अलग-अलग प्रकार के पुष्पों के आधारित शहद आदि सब पर बातचीत हुई। शहद में मेरी भी दिलचस्पी रही है क्योंकि मधुमक्खी पालन पर मैंने काफी अध्ययन किया है, क्योंकि ये रोजी रोटी के लिए हमारे जैसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्र है तो उस पर हमारी बड़ी गहरी बातचीत हुई और साथ-साथ चटनी में महाराज की दिलचस्पी और जानकारियां, मैं जानता हूं खान-पान के वह विशेषज्ञ हैं मगर चटनी शास्त्र में भी उनका इतना गहरा दखल है, यह पहली बार मुझको जानने को मिला। खैर कभी जीवन में उनसे चटनी शास्त्र का जो ज्ञान लिया है, विशेष तौर पर मेथी का अचार कैसे बनाया जा सकता है या मेथी की चटनी कैसे बनाई जा सकती है इसका मैं उपयोग कर लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।
सतपाल जी आपके द्वारा दिए गए ज्ञान के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आप सब दोस्तों को भी आपकी उत्सुकता के लिए बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *