कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी
चौबट्टाखाल तहसील के एक इंटर कॉलेज में सेवारत दो शिक्षकों के निलंबन का मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज द्वारा अनुमोदन कर गया है। जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने बताया कि 1 मार्च से 7 मार्च तक एनएसएस शिविर के आयोजन के दौरान 4 मार्च को विद्यालय में सेवारत एक शिक्षक पर शराब पीकर लड़कियों के कमरे में प्रवेश करने तथा दूसरे शिक्षक पर लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप है। बताया कि विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को दोनों शिक्षकों के निलंबन का अनुमोदन दे दिया गया है। बताया कि दोनों शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय एकेस्वर में संबद्ध करने के निर्देश जारी किए गए हैं।