नीरज गोयल, ऋषिकेश
चारधाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को यहां मिलेगा ₹5 में भरपेट भोजन
भूखे को खाना खिलाने से बड़ी मनाव सेवा और क्या हो सकती है। मनाव सेवा के भाव से ऋषिकेश में केवल 5 रुपए में भरपेट भोजन दिया जा रहा है। यह नेक काम और कोई नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन “लॉयंस क्लब रॉयल” कर रही है।
तीर्थनगरी में इस तरह की योजना की शरुवात हुई है, जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। ऋषिकेश में छोटी मंडी के सामने या कहें दून चौराहे के पास आपको सिर्फ पांच रुपये देने हैं और भोजन आपको मिलेगा। आने वाले दिनों में चार धाम यात्रा भी शुरू होने वाली है। ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में अलग-अलग राज्यों से भारी मात्रा में तीर्थयात्री पहुंचते हैं। कई बार लोगों को भोजन की दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए ‘लॉयंस क्लब ऋषिकेश’ 5 रुपए में भोजन की व्यवस्था की गई है। ऐसे में निर्धन तबके के यात्रियों के लिए यह सेवा काफी मददगार साबित होगी। कोई भी व्यक्ति इस सेवा का लाभ ले सकता है। ऐसे में स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट की ऊंची कीमतों से श्रद्धालु या पर्यटक से बच सकेगा।
फिलहाल यह सुविधा 3 महीने तक चलेगी अगर इसी तरह लोगों का आवागमन रहा तो यह सुविधा लायंस क्लब द्वारा 1 साल तक के लिए बढ़ा दी जाएगी। लायंस क्लब द्वारा चलाई जा रही भोजन व्यवस्था को देखते हुए लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और ₹5 में लोग भरपेट भोजन कर रहे हैं।