कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी जिले के थैलीसैण क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य पर शिक्षा विभाग ने जांच बैठा दी है जिस पर अब जल्द ही गाज गिर सकती है मामला पौड़ी जनपद के थैलीसैण क्षेत्र का है जहां नशे में धुत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुडेथ का बताया जा रहा है जहां शराब के नशे में इस विद्यालय का प्रधानाचार्य इतना मदहोश है कि ठीक से खडा तक नहीं हो पा रहा है।
वहीं प्रधानाचार्य स्कूली बच्चों को भी नशे की हालत में पढा रहा है ये सब वीडियों एक कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसकी पुष्टी इस क्षेत्र के ग्राम प्रधान ने करते हुए वीडियों अपने ही गांव का बताया है और ये भी कहा है कि पिछले कुछ सालों से इस स्कूल का प्रधानाचार्य ज्यादातर दिन जहां स्कूल से अनुपस्थित रहा करता है तो वहीं जब भी प्रधानाचार्य स्कूल पहुंचा करता है तो वे शराब के नशे में धुत होता है।
ऐसे में अब वीडियो का संज्ञान शिक्षा विभाग के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढवाल मण्डल और मुख्य शिक्षा अधिकारी ने लिया है और मामले ही जांच बैठा दी है इस सर्दथ में खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं वहीं अपर निदेशक ने इस तरह के मामले ज्यादा प्रकाश में आने के बाद आम जनता से अपील कि है कि इस तरह से शिक्षा का मजाक बनाने वाले शिक्षको को पर्दाफाश करने के लिये इनके वीडियो बना लें और शिक्षा विभाग तक सबूत के तौर पर वीडियों पहुुंचाये जिससे ऐसे शिक्षको पर जल्द कार्यावाही भी की जा सके।