उत्तराखंड राज्य की बड़ी खबर संजय गुंज्याल की जगह IG एपी अंशुमान होंगे इंटेलिजेंस के नए मुखिया । इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन ने आदेश जारी कर दिए है। दरअसल संजय गुंज्याल की BSF में प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जिस कारण उत्तराखण्ड शासन ने इंटेलिजेंस के नए मुखिया के रूप में IG एपी अंशुमान को नियुक्त किया है.


