नैनीताल-रामनगर में एक गन्ने के खेत मे गुलदार के 2 शावक मिले हैं। बताया जा रहा है कि तीसरे शावक को लेकर मादा गुलदार कहीं और चली गई है। जबकि 2 शावक वन विभाग ने वहां से रिकवर किये हैं। जिनका कॉर्बेट के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्साअधिकारी डॉक्टर दुष्यंत की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इनमे से एक शावक को बर्न इंजरी भी है। इन शावकों की उम्र 15 से 20 दिन बताई जा रही है। यह शावक तराई-पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर गांव में मिले हैं।