उत्तराखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित होगा।
सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी को नेता चुना गया। जिसके बाद अब राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में बीजेपी लगातार कह रही है कि पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और दिव्य होगा इसके लिए तमाम तैयारियां संगठन ने पूरी कर ली है
वही जिला प्रशासन ने भी तमाम तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है