DEHRADUN: उत्तराखंड विधानसभा में गजब का खेल चल रहा है। विधानसभा सचिवालय में एक सचिव के लिए सारे नियम ताक पर रख दिए जाते हैं। एक दिन में ही इस अधिकारी को दो दो बार प्रमोशन (assembly secretariat , officer gets 2 promotions in a single day) दे दिया जाता है। प्रमोशन और ग्रेड पे में बढ़ोतरी का ऐसा उदाहरण न तो केंद्र सरकार में मिलेगा औऱ न ही किसी अन्य राज्य में। ऐसा सिर्फ उत्तराखंड विधानसभा में ही मुमकिन हो सकता है।
विधानसभा सचिवालय का एक ऐसा ही आदेश सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा। जिसमें एक अधिकारी को एक ही दिन दो अलग अलग पदों पर प्रमोट किया जाता है। 24 फऱवरी 2022 को जारी आदेश के अनुसार विधानसभा सचिवालय में तैनात अपर सचिव मुकेश सिंघल को 31 दिसंबर 2021 को सचिव पद पर प्रमोशन मिलता है। उनका वेतन 1 लाख 31 हजार 100 रुपए होता है। लेकिन इसी आदेश को विस्तार से देखें तो उक्त अधिकारी को 31 दिसंबर से ही सचिव पद पर प्रमोशन देते हुए उसका वेतन एक लाख 44 हजार 200 रुपए कर दिया जाता है। यही नहीं जुलाई 2022 में फिर से इस अधिकारी के लिए वेतन वृद्धि प्रस्तावित है।यानी दिसंबर में प्रमोशन पाए अधिकारी को दो माह बाद फऱवरी में फिर से पदोन्नति मिल जाती है। 2 महीने में यह अधिकारी लेवल-12 से लेवल-13ए और लेवल-13ए से लेवल-14 तक पहुंच जाता है। ऐसी छलांग भारत