organic ad

यहां बम धमाका से दहला इलाका, तीन मंजिला मकान ढहा,10 की मौत-पीएम ने जताया दुख


बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बिल्डिंग में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि तीन मंजिला इमारत ढह गई। वहीं आसपास के चार घर भी जमींदोज हो गए हैं। घटना गुरुवार रात करीब 11.30 बजे की है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। बिल्डिंग में विस्फोट की वजह बम-पटाखे बनाए जाना बताया जा रहा है।
बता दें कि भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यह धमाका हुआ। विस्फोट से करीब 5 किमी का इलाका दहल उठा। ब्लास्ट नवीन मंडल और गणेश मंडल के घर के बीच हुआ है। विस्फोट किसके घर में हुआ है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी। पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते थे।
भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है। उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ। भागलपुर के पूर्व डिफ्टी मेयर प्रति शेखर ने कहा, ‘भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ती जा रही है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं और जांच में जुटी हैं।’

electronics
ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *