किच्छा-उत्तराखंड बीजेपी में भितरघात को लेकर बयानबाजी से अब नेता बचने लगे हैं। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को सख्त लहजे में कहा है कि जिसको भी अपनी बात कहनी है वह केवल पार्टी फोरम में ही कहें। ऐसे में आप पार्टी के नेता काफी संयमित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों कई निवर्तमान विधायको ने प्रदेश संगठन और कुछ नेताओं पर भितरघात के आरोप लगाए थे। किच्छा विधानसभा सीट से विधायक राजेश शुक्ला ने भी भितरघात की बात को माना है, लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह पार्टी के अधिकृत पूर्व में ही अपनी बात रखेंगे। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि पार्टी में भितरघात हुई है और कई जगहों पर इस तरह के मामले देखने को मिले हैं, लेकिन जो भी बात कहनी है वह प्रदेश संगठन के फोरम पर ही कहेंगे।