चम्पावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। चम्पावत जिले के सूखीढ़ंग डांडा मीनार रोड़ स्थित बुड़म के पास देर रात एक वाहन खाई में गिर गया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि वाहन टनकपुर से बारात लेकर आ रहा था जिसमें करीब 13 लोग सवार हो रखे थे जिसमें ड्राइवर को छोड़कर सभी के मरने की सूचना मिल रही है। यह घटना स्थल जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि घटना में घायल चालक को रेस्क्यू कर लोहाघाट अस्पताल नाम के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह लोग टनकपुर के किसी मंदिर में से शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे और इसी बीच यह हादसा हो गया जिसमें 13 लोगों की मौत की सूचना मिली है।