रूडकी की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा अहतमाल गाँव में आज सुबह सैकड़ो साल पुराने मंदिर की भूमि से अवैध तरीके से जबरन मिटटी उठाने आये कुछ खनन माफियाओं के द्वारा मंदिर के महंत सागर सिन्धु महाराज पर चाकुओ से हमला करने का प्रयास किया गया है हांलाकि इस हमले में महंत बाल बाल बच गए है जिसके बाद खनन माफियाओ के द्वारा महंत पर ट्रैक्टर चढाने का भी प्रयास किया गया है जिसके बाद महाराज के द्वारा सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी खनन माफियाओ पर कार्यवाही की मांग की गई है पुलिस अब मामले की नाच कर रही है
बता दे की टोडा अहतमाल गाँव में सैकड़ो साल पुराना एक प्रसिद्ध मंदिर है इस मंदिर के महंत सागर सिन्धु महाराज के द्वारा यहाँ पर एक बड़ी गौशाला का भी संचालन किया जाता है इस मंदिर की आसपास काफी भूमि भी है कुछ खनन माफिया इस भूमि की मिटटी को जबरन उठाने का प्रयास करते रहते है जिसके चलते आज सुबह भी कुछ खनन माफिया मंदिर की भूमि पर पहुंचे और मिटटी को उठाने का प्रयास किया लेकिन तब तक मंदिर के महंत जाग चुके थे जिन्होंने मिटटी उठाने का विरोध किया तो खनन माफियाओं ने महंत सागर सिन्धु महाराज पर ही चाक़ू से हमला करने का प्रयास किया इस हमले में महंत बाल बाल बच गए जिसके बाद खनन माफियाओं ने महंत के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें जान से मारने का भी प्रयास किया है जिसके बाद महंत के द्वारा कोतवाली पहुंचकर जलालपुर निवासी आरोपी नौशाद और परवेज सहित तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है