प्रो महावीर सिंह नेगी विभागाध्यक्ष भूगोल को अगले 3 वर्षों के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डी एस डब्लू) में नियुक्त किया गया है. इससे पूर्व प्रोफेसर नेगी उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद पर कार्य कर चुके हैं. अधिष्ठाता छात्र कल्याण हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पद पर नियुक्त होने पर दिन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग प्रोफेसर वाईपी रेवानी, डीन स्कूल ऑफ साइंस प्रोफेसर आरसी डिमरी डीन स्कूल ऑफ अर्थ साइंस प्रोफेसर आर एस राणा डीन स्कूल ऑफ प्रबंधन प्रोफेसर एसके गुप्ता, पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पी एस राणा, निदेशक टेहरी केंपस प्रोफेसर ए ए बौडॉई, पौड़ी परिसर के पूर्व निदेशक प्रोफेसर आर एस नेगी, पूर्व कुलपति जी यूनिवर्सिटीएवं पूर्व अधिष्ठाता प्रबंदन संकाय प्रोफेसर एस सी बागड़ी,प्रोफेसर आरसी डंगवाल प्रोफेसर इंदु खंडूरी प्रोफेसर वाईपी सुंदरियाल, प्रोफेसर एमएम सेमवाल, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, प्रोफेसर राजपाल नेगी, डॉ डीएस बिष्ट निदेशक क्रीड़ा विभाग, प्रोफेसर वी पी सती मिजोरम विश्वविद्यालय, प्रोफेसर वीएस नेगी दिल्ली विश्वविद्यालय प्रोफेसर हर्ष डोभाल दून विश्वविद्यालय, प्रोफेसर एसपी सती कृषि एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय भरसार,प्रोफेसर भारती चौहान, प्रोफेसर एल पी लखेड़ा, प्रोफेसर एमपी थपलियाल, प्रोफेसर अतुल ध्यानी, प्रोफेसर सीमा धवन,प्रोफेसर अनिता रुडोला पौड़ी परिसर, डॉ इंदिरा सिंह टिहरी परिसर, प्रो मोहन पँवार कुलसचिव श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय,कर्मचारी एसोसिएशन के लम्बे समय तक अध्यछ रहें राजेंद्र भंडारी,पुष्कर चौहान,प्रमुख सर्जन डॉ महेश भट्ट, डॉक्टर डी एस राणा डॉक्टर संजय पांडे डॉ महेंद्र बाबू डॉक्टर बीपी चमोला डॉक्टर सर्वेश उनियाल डॉक्टर अनूप सेमवाल, डॉ राजेश भट्ट डॉ सतीश चंद्र सती डॉक्टर जेपी मेहता प्रोफेसर धनपाल सिंह चौहान डॉक्टर संतोष चमोला डॉ श्रुति सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रोफेसर एमएस रौथान, प्रोफेसर एम पी एस बिष्ट ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू,छात्र नेता सुधीर जोशी,दिव्यांशु बहुगुणा,डॉ विनीत चंद्र पोस्ती वार्ड मेंबर,अंकित रावत,अमित पर्दाली, शिवानी पाण्डेय,छात्र नेता देवकांत देवराड़ी, दिब्यांशु बहुगुणा, अमित प्रदाली, रेम्स,सम्राट राणा, सुमित अग्रवाल डॉ मंजू भंडारी चिनियालीसोड डॉ बचन लाल उत्तरकाशी डॉ सागर सोम चूरू वि वि राजस्थान, प्रो एस पी कौशिक कुरुछेत्र वि वि, प्रो एस के वंसल एम डी यूनिवर्सिटी रोहतक, ने हिम्मते नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण पद पर प्रोफ़ेसर महावीर चलेगी की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बहुत ही ऊर्जावान एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया.