उत्तराखंड से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल मतदान के दिन एक स्कूटी को धक्का लगाते हुए नजर आए, दरअसल आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल कोठियाल उत्तराखंड की उत्तरकाशी जनपद स्थित गंगोत्री विधानसभा से चुनाव मैदान में अपना भविष्य आजमा रहे हैं राज्य के अंदर तीसरे विकल्प के रूप में राजनीतिक दावा करने वाले आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया है तभी से उनके द्वारा राज्यों के कई विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आम आदमी की भूमिका का प्रदर्शन किया जा रहा है एक आज भी उसी तर्ज पर वह स्कूटी को धक्का लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए और देखते ही देखते वीडियो चर्चाओं में छा गया.