कोटद्वार -आज कोटद्वार विधानसभा के उघान मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जन सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में भी भाजपा की सरकार बनाने जा रही है–वही उन्होंने अपने विघार्थी जीवन का जिगर करते हुई कहा की मेने भी राम मंदिर निर्माण के लिऐ झण्डा चौक धरना प्रदर्शन किया.. उस समय नहीं पता की मेरे हाथों ही राम मंदिर का निर्माण होगा।साथ ही काग्रेंस प्रत्याशी सुरेन्द्र नेगी को अच्छा आदमी बताया लेकिन गलत पार्टी में है में उनसे बात करुंगा– यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की इस बात पर लोगों ने खूब ताली बजाई और वहीं इसी बात को लेकर भाजपा से ज्यादा उत्साहित कांग्रेस दिख रही क्योंकी जिस व्यक्ति की तारीफ योगी आदित्यनाथ जैसा महान नेता करे वह भी विपक्ष में रहकर वह अपने आप में बड़ी बात है।