घनसाली-समाजसेवा की बदोलत समाज में पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी दर्शन लाल आर्य घनसाली विधानसभा से भाजपा के प्रमुख दावेदारों मैं से एक थे लेकिन पार्टी से टिकट न मिलने के कारण दर्शनलाल आर्य निर्देलीय चुनाव मैदान में डटे हुए हैं…और घनसाली के 2022 के विधानसभा चुनाव को रोचक बना दिया..आपको बता दें की दर्शनलाल आर्य ने कोरोनाकाल में लोगों के घर-घर जाकर मास्क ,और हजारों लोगों को राशन वितरित किया था और संकट के समय लोगों की मदद की थी जब चारों तरफ कोरोना का कहर था तो उस समय दर्शनलाल आर्य घर-घर जाकर लोगों की मदद में लगे हुए थे..इसी का सुफल परिणाम है की आज निर्देलीय चुनाव लड़ने के वावजूद भी राष्ट्रीय पार्टियों से ज्यादा भीड़ दर्शन लाल आर्य की जनसभा में दिख रही है.. और लोग दिल से दर्शनलाल आर्य के साथ लोगों का जुड़ाव है इतना ही नहीं उनका व्यवहार का परिणाम है… कि उनके विरोधी भी उनके कायल हैं… वहीं दर्शनलाल आर्य ने जहां कोरोनाकाल में लोगों की मदद की वहीं कोरोनाकाल में अपने जान में जोखिम डालने वाले दूरुस्थ गांव के लोगों वहां के प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोरोना योद्धा के रुप में सम्मानित किया..और आज वह लोग अपने पार्टियों को छोड़कर दर्शन ला आर्य के साथ खड़े हैं..वहीं दर्शनलाल आर्य के साथ घनसाली क्षेत्र के पूरे होटलिर्यस परिवारों के साथ हजारों लोग लगातार दर्शनलाल आर्य के साथ जुड़े हुए हैं..वहीं लगातार राष्ट्रीय पार्टीयों के प्रतिनिधियों का विरोध हो रहा है जिसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं…लेकिन दर्शनलाल आर्य के कोरोनाकाल में किए गए बेहत्तर कार्यों को जनता याद करते हुए उनका समर्थन कर रही है …लेकिन राजनीति में अंतिम समय तक कुछ कहना उचित नहीं होगा ,लेकिन अभीतक की गणित में भाजपा कांग्रेस से आगे घनसाली विधानसभा में बढ़त बनाए हुए हैं।