वाचस्पति रयाल, नरेंद्रनगर
नरेंद्रनगर-कुंजापुरी सिद्ध पीठ मंदिर में मन्नतें मांगने पहुंचे दुल्हे ने नरेंद्रनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत के समर्थन में उस वक्त नारे लगा डाले जब अपने समर्थकों के साथ ओम गोपाल रावत धमान्दस्यूँ पट्टी में डोर टू डोर कैंपेनिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपने लिए वोट मांग रहे थे*
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)
इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-???????? बड़ी खबर-भाजपा को लगा बड़ा झटका महिला नेत्री रेखा आर्य ने दिया भाजपा से इस्तीफा
आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं,
नरेंद्रनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पट्टी धमान्दस्यूँ के भिंगार्की,कोथली,डाँगू,चमोल
गांव,कूखुई, क्यार्खी,क्वीई,नीर,धारकोट,सल्डोगी,कोडार आदि गांवों का भ्रमण पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपने लिए वोट मांगे,
इस दौरान उन्होंने भाजपा की गलत नीतियों को जन-जन के सामने गिनाया,
पट्टी के केंद्रीय स्थल देवलधार में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ओम गोपाल रावत भाजपा पर जमकर बरसे,
ओम गोपाल रावत ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी को मिल रहा जनता का अपार जनसमर्थन, बता रहा है कि भाजपा सत्ता से बाहर हो रही है और कांग्रेश सत्ता में आ रही है,
उन्होंने जनता से अपील की,कि वे किसी भी प्रलोभन में ना आएँ,
उन्होंने डोर टू डोर जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील मतदाताओं से की।
ओम गोपाल के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब और नारेबाजी ने ठंड के इस सीजन में चुनावी माहौल को गरमा दिया,
चुनावी माहौल इतना गर्म था कि सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ कुंजापुरी मंदिर में मन्नतें मांगने गए दूल्हा ने भी ओम गोपाल रावत के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241204-WA0008.jpg)
इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें विश्लेषण-कैसे है आपकी प्रत्याशी की छवि- देखें पूरी रिपोर्ट
इस चुनाव प्रचार में पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र सिंह कंडारी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह भंडारी, राजेंद्र सिंह भंडारी,अजय धमांदा, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा,गढ़वाल के सुप्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा विनोद सती सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ थे।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/12/News-Portal-Design-scaled.jpg)