एंकर: शनिवार को महासू मंदिर हनोल से दर्शन करने के बाद हिमाचल प्रदेश चिडगाव के लिए कार वापस आ रही थी इस दौरान कार hanol मोरी मोटर मार्ग पर अनिता होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चालक सहित 6 लोग सवार थे। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना थाना पुलिस त्यूनी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ट्यूनी में इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सभी लोगों को मामूली चोटें आई।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)